शिवम् वर्मा / मैथा कानपूर देहात
एसियन कालेज के टॉपरों को मिला सम्मान
बाघपुर शेखूपुर में बने एसियन कालेज के चर्चे आज कल हर जगह सुनने को मिल रहे , चाहे वो किसी की जुबान से या रेडियो और समाचार पत्र के माध्यम से इसके चर्चे अपनी खुद की काबिलियत के लिए हो रहे है जहाँ के अध्यापको के लगातार परिश्रम से छात्रों के भविष्य में उजाला हो सकता है छात्रों ने यह सम्मान हासिल कर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया आप को बता दे की कानपूर देहात के छोटे से गांव शेखूपुर बाघपुर में चल रहा यह इंजीनियरिंग कालेज ऊंचाइयों के शिखर पर पहुंच रहा है जब संवाददाता ने एसियन के वाइस चेयरमैन पंकज सचान से बात की तो पंकज सचान ने बताया की शिक्षा जीवन का मुख्य आधार होती है आज के समाज में शिक्षित होना प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है व्यक्ति को समाजिक ज्ञान के साथ साथ शिक्षा भी लेनी चाहिए और इन सभी विभागों के टॉपर्स ने अपनी जी तोड़ मेहनत और लगन से जो कर दिखया है वो काफी कबीले तारीफ है श्री सचान जी ने बताया की हमारा और हमारी संस्था का मुख्य लक्ष्य बढ़ रही बेरोजगारी से बेरोजगार युवा छात्रों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी/ प्राइवेट क्षेत्रो में नौकरियां मिल सके तथा बेरोजगारी दूर हो सके हमारी संस्था युवाओ के भविष्य को लेकर सचेत है और हमारा यही प्रयास है की युवाओ को नौकरिया मिले , हमारे संवाददाता ने जब टापर्स से पूछा की आप को यह सफलता कैसे मिली तो बताया की हमारे शिक्षक ने जिस प्रकार से हमारा साथ दिया उन्ही कि वजह से आज हम इस उचाई पर पहुंच पाए उनके लगातार मार्गदर्शन से इस शीर्ष स्थान पर पहुंच पाए है पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग विजय शंकर (प्रथम ), विनीत सिंह ( द्वतीय ), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग गोपाल सिंह (प्रथम ) सूरज प्रसाद ( द्वतीय) अंकित कुमार ( तृतीय ), मेकेनिकल इंजीनियरिंग राममूर्त (प्रथम ), पालीटेकनिक द्वतीय वर्ष - सिविल इंजीनियरिंग सुमित कुमार (प्रथम ) पल्ल्वी सचान ( द्वतीय) जगमोहन ( तृतीय ), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग हितेश चंद्र निगम (प्रथम ), BBA प्रथम वर्ष - पूनम गौतम (प्रथम ), ज्योति सिंह ( तृतीय ), BBA द्वतीय वर्ष - प्रिय भारती(प्रथम ), यशराज( द्वतीय) अर्चना कुमारी ( तृतीय ), स्वेता तिवारी (प्रथम ) सृष्टि तोमर व रिशु( द्वतीय) अनूप कुमार ( तृतीय ), MBA प्रथम वर्ष - आयुसी जैसवाल (प्रथम ) शिवानी सिन्हा( द्वतीय) श्रद्धा सिंह ( तृतीय ), MBA द्वतीय वर्ष -सीबा खान (प्रथम ) सुनैना( द्वतीय) हिना सिराज ( तृतीय ),, BCA प्रथम वर्ष राधिका कनौजिया (प्रथम ),विवेक पाल ( द्वतीय), अभय ( तृतीय ),, BCA द्वतीय वर्ष- रौशनी देवी (प्रथम ) केसव( द्वतीय), दीपक कुमार( तृतीय ), BCA तृतीय वर्ष अनिल कुमार मौर्या (प्रथम ), शिवानी ( द्वतीय), प्रदीप ( तृतीय ) वहीँ बीएड में गीता कुशवाहा ने एसियन कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया
इस मौके पर सिद्धार्थ कटियार (M.D ) , एडमिशन हेड श्याम जी त्रिपाठी व आलोक यादव मोहित शुक्ला (प्रशासनिक अधिकारी) , आर. एस. कटियार (पालीटेक्निक प्रिंसिपल), डी.फार्मा प्रिंसिपल ( विवेक सचान, कंचन कटियार ) BBA/BCA/MBA डिपार्टमेंट डायरेक्टर एच.ओ.डी , रजनी श्रीवास्तव ,बीएड विभाग से आनद गुप्ता , मनीष कमल (HOD) , अरविन्द कुमार मिश्रा , आदि लोग मौके पर मौजूद रह

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें