AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

नहर कालोनी की दीवार गिराने की मांग को लेकर डीएम से मिले लोग

फतेहपुर, शमशाद खान । जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान मे ध्वस्तीकरण के बाद पुनः उसी स्थान से निर्माण कराने व अवैध बनी नहर कालोनी की दीवार को गिराये जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सपा नेता विष्णु भगवान सचान की अगुवाई मे जिलाधिकारी से मिले। 
गुरूवार को पटेल नगर स्टेशन रोड़ के निवासियों ने सपा नेता विष्णु भगवान सचान की अगुवाई मे कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह से मुलाकात करते हुए मांग पत्र सौंपा जिसमे स्थानीय लोगों ने चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी व मार्ग चैड़ीकरण अभियान मे भेदभाव किये जाने का आरोप लगाते हुए अवगत कराया कि पटेल नगर आगे स्टेशन रोड़ की पूर्वी पटरी पर निर्माण गिराया गया था और पश्चिम पटरी की नहर कालोनी खड़ी दी जिसको नही गिराया गया था और जांच के दौरान एडीएम द्वारा पूर्वी पटरी का निर्माण सही पाया गया था और पश्चिम पटरी की नहर कालोनी की दीवार गलत थी। अतिक्रमण अभियान की चपेट मे आये स्थानीय लोगांे ने जिलाधिकारी से नहर कालोनी के रकबा की माप कराकर शीघ्र दीवार को गिरवाने की मांग की। साथ ही जो सही मकान व दुकान बने थे उनको उसी स्थान पर निर्माण की अनुमति दिये जाने की मांग किया। स्थानीय लोगों ने मानक के अनुरूप नहर कालोनी की अवैध बाउण्ड्री को गिराये जाने के आदेश करने के साथ भेदभाव को खत्म करने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि राजस्व अभिलेखों के अनुरूप नाप कराकर जो गलत है उसे गिराया जायेगा। किसी के साथ भेदभाव नही किया जायेगा। चाहे वह सरकारी भूमि ही क्यों न हो। इस मौके पर अनुपम कुमार सिंह, राजेश कुमार, दिलीप, संतोष आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट