AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

झमाझम बारिश ने सहम उठे शहरी

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता -  सावन के मौसम में होने वाली भीषण उमस के बीच बीते दो दिनो में हल्की बारिश ने शहरियो को राहत पहुंचाई, लेकिन कल दोपहर को शुरूहुई झमाझम बारिश ने लोगो में बेचैनी पैरा कर दी। लोगो का कहना है कि बारिश के कारण गर्मी समाप्त हो जाती है और यह मौसम भी खशगवांर लगता है लेकिन कानपुर के सरकारी विभागो के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना काम जिम्मेदारी से किया होता तो आज बारिश के मौसम में बादलों को देखकर लोग परेशान न हो उठते।
              बीते दिनो बारिश के दौरान नाला चोक, जल भराव और बाढ की जो स्थिति बनी और इससे लोगो को अपने घर-बार तक छोडने पडे, कई इलाको में अभी तक पानी भरा हुआ है ऐसे में गुरूवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगो की चिंता बढ गयी। दोपहर बाद शुरू हुई बारिश शाम तक होती रही। शहर में फिर वही स्थिति बन गयी। जगह जगह जल भराव होने के कारण वाहन सवारो को निकलने के लिए जूझना पडा तो गली मोहल्लो में नालियां नाले चोेक होने के कारण सडको में सिल्ट फैल गयी। लोगो की माने तो सफाई कर्मचारियों ने कभी सफाई की होती तो यह दिक्कत नही होती वहीं अधिकारी भी निरीक्षण नही करते और परेशानी जनता को उठानी पडती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट