कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - सरकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की कार्यशैली समझपाना आम इंसान के बस की बात नही है। ऐसी कमरो में बैठकर शहर चालाने वाले अधिकारियों की नाक के नीचे शहर में कई अवैध काम होते है। सच यह भी है कि इन गैर कानूनी कामो का कुछ न कुछ शेयर इन अधिकारियों तक जरूर पहुंचता है। विभाग चाहे जो भी हो हर विभाग में भ्रष्टाचारी ही भरे है। मजाल है कि थाने में ही एक ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने की शिकायत बिना 100 रू0 दिये रिसीव हो जाये। इसी प्रकार शहर भर के देशी शराब के ठेको में व शराब की दुकानो में निमयो को ठेंगे पर रख शराब बेंची व पिलाई जाती है। आस पास चखना (खाने की सामग्री) की दुकाने सजती है और सकड के किनारे जाम लडाये जाते है और यह सब माल रोड, परेड, वीआईपी रोड, नवाबगंज सहित सभी क्षेत्रों में आसानी से देखा जा सकता है। ठेका संचालक गोल्डन पैलेस के सामने लाजपत नगर तो सुबह चार बजे से दारू बेचता है और आबकारी विभाग के अधिकारी जानकारी होने के बाद आंखे बंद किये है।
उ0प्र0 सरकार के मुख्य मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सूबे व जिले में दुपहर 12 बजे से पहले शराब का विक्रय नही किया जायेगा और यदि ऐसा करता हुआ कोई संचालक पाया गया तो उसके विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही होगी तथा उसका लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा लेकिन इस आदेश का ठेका संचालकोें पर कोई प्रभाव नही पड रहा है। चोरी-छिपे ठेकों पर शराब बिक रही है वह भी 5रू0 महंगी। लाजपत नगर गोल्डन पैलेस गेस्ट हाउस के सामने शराब ठेके का संचालक अनिल कुमार सुबह 5 बजे से ही शराब बेचना शुरू कर देता हैै। ऐसे में शराब में धुत नशेबार स्कूल जा रही बच्चो को तकलीफ भी पहुंचाते है। सुबह दुकाने बंद होने के कारण नशेबाज सडकों पर ही शराब पीते है। क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि सुबह टहलना दूभर हो गया है। स्थानी थाना पुलिस के पास पैसा पहुंचता है इस लिए कोई कार्यवाही नही होती है। यही हाल पूरे शहर का है। नियमो को अमल में लाने वाले अधिकारी ही सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे है, जिससे सरकार की छवि जनता के बीच धूमिल हो रही है। वहीं सम्बन्धित अधिकारियों का रटा रटाया जवाब कि ऐसा नही है और यदि ऐसा होता है तो जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, जो कभी भी आज तक नही की गयी। हर बार जनता को अपनी बातों से बेवकूफ बनाने वाले यह अधिकारी अब सरकार के भी बेवकूफ बनाने पर तुले है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें