AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

डाक्टरो ने डायरिया के प्रति किया सचेत

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता -  भारीय बाल रोग अकादमी द्वरा नमी के मौसम में होने वाली घातक बीमारी डायरिया के प्रति सचेत करने के एक रैली निकाली गयी, जिसमें डयरिया दस्त मे ओआरएस की महत्वता वाले पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
     इस अवसर पर राहगीरो विशेषरूप से मातओं को डा0 धीरेन्द्र कुमार, सचिव डा0 अमिता चावला, डा0 विवेक सक्सेना, डा0 अनुराग भारती तथा डा0 जेेके गुप्ता द्वारा पर्चे बांटकर संदेश दिया गया तथा डायरिया होने के कारणो को बताया गया। डाक्टरो ने कहा कि यदि दस्त शुरू होते है तो लापरवाही न बरते तत्काल ओआरएस का घोल रोगी को दे और जल्द से जल्द चिकित्सक के पास पहुंचे क्यों कि इस रोग के मरीज का शरीर पल पल कमजोर होता जाता है ऐसे में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट