AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 19 अगस्त 2018

धुरन्धर आरक्षण विरोधियों का लगा जमावडा

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता -  भारतीय आरक्षण मुक्तिदल के स्थापना दिवस के अवसर पर देश भर से धुरन्धर आरक्षण विरोधियों का जमावडा लगा, जिमसें संगठनो के बजाय आरक्षण मुक्त भारत बनाने और एससी एसटी एक्ट के संशोधन एवं र्दुपयोग के कारण देश को ग्रह युद्ध जैसी परिस्थितियों से बचाने की बात की गयी। इस दौरान सकारात्मक चिन्तन करते हुए एक राष्ट्र एक कानून आरक्षण नही अमीरों को संरक्षण सभी गरीबों की आर्थिक स्थित को देकर आरक्षण की बात की गयी।
          इस अवसर पर संस्थापक अनंत शर्मा ने कहा कि सरकार अपनी गलत नीतियों से समाज को ग्रहयुद्ध की ओर ढकेल रही है। हरयिाणा से आये सुरेन्द्र मलखाडी ने कहा कि आरक्षण से प्रतिभाअेां का देश पलायन हो रहा है जो देश के लिए हितकर नही है। गोरखपुर से आये अवधेश मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा दिया गया ब्लैकमेल करने का एससी एसटी एक्ट एक विशेष हथ्यिार है। अशोक झा ने कहा कि आरक्षण से दिन प्रतिदिन जातीय संघर्ष पनप रहा है। योगेश पाण्डेय ने कहा कि अब समाज को जागने की जरूरत है। वहंी भारतीय आरक्षण मुक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलेाक पाण्डेय ने कहा कि भारत के सभी अनारक्षित समाज के संगठनो को एक साथ मिलकर आरक्षण और एससी एसटी एक्अ के खिलाफ एक मंच से सरकार की अनारक्षित विरोधी नीतियों के लिखाफ लडा जायेगा। इस अवसर पर अजय भदौरिया, अभिमन्यु सिंह भदौरिया, जयरानायण दीक्षित, आशीष मिश्रा, अशीष निगम, मनोज त्रिपाठी, राजीव दीक्षित, वीरेन्द्र सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय, गौरव बाजपेयी, सिद्धार्थ यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरान्त आरक्षण के विरोध में एक विशाल रैली भी निकाली गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट