फतेहपुर, शमशाद खान । युथ इक्वलिटी फाउंडेशन आजाद सेना द्वारा आरक्षण के विरुद्ध भारत का संविधान फाड़ने और जलाए जाने की घटना के विरोध में लोकतान्त्रिक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज संविधान और भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान करने वालो की गिरफ्तारी कर देशद्रोह का मुकदमा चलाये जाने की मांग किया।
शनिवार को लोकतान्त्रिक जनता दल के बैनर तले जिला सँयोजक गंगा प्रसाद सिंह लोधी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुँच देश का संविधान फाड़कर जालाये जाने व संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का अपमान किया जाने की घटना की निन्दा करते हुए दोषियो के विरुद्ध देशद्रोह की कार्यवाही किये जाने की मांग किया जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में बताया कि देश की राजधानी के सँसद मार्ग में 9 अगस्त को इक्वलिटी फाउंडेशन आजाद सेना द्वारा आरक्षण के विरोध में भारत देश का संविधान को फाड़कर जालाया गया व संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया जाना घोर निन्दनीय है। ऐसा कृत्य करने वालो की केवल गिरफ्तारी ही नही उनके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग किया। इस मौके पर अमित पाल, दिलीप कुमार पाल, पीके शाक्य, फूल सिंह लोधी, सोहन सिंह लोधी, धर्मेंद्र सिंह ,सुखराम सिंह, कैलाश नाथ, जयंती सिंह, गजेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें