AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 19 अगस्त 2018

डीजी होमगार्ड ने सराहनीय कार्य करने वाले होमगार्डों को किया सम्मानित

फतेहपुर, शमशाद खान । होमगार्ड विभाग को बेहतर बनाए जाने के लिये उनके द्वारा अनेक कार्य किये गए जिसमे ड्यूटी के नाम होमगार्ड विभाग में भृष्टचार रोकने शासन की जन कल्याणकारी कार्यो में हिस्सा लेने व अच्छा कार्य करने वाले जवानों को होमगार्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है उक्त बातें जनपद भृमण पर आये होमगार्ड महानिर्देशक सूर्य कुमार शुक्ला ने पत्रकारों से रुबरु होते हुए कही।
रविवार को जनपद प्रवास पर आये डीजी होमगार्ड डा सूर्य कुमार शुक्ला ने लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगले पहुंचे जहां उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सलामी लेने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में अपने कार्यकाल के दौरान होमगार्ड विभाग में किये गए सुधारो और साराहनीय कार्यो को बताते हुये कहाकि प्रदेश भर में 90 हजार के जवान कार्यरत है जिन्हें सरकार से वार्ता कर नियमित रूप से ड्यूटी दी जा रही है,होमगार्ड कें जवानों द्वारा सरकार की अनेक योजनाओं में नियमित रूप से भाग लेते हुए यूपी 100 की बाइक सेवा में 5625 व बड़े वाहनों में 3750 जवान तैनात किये गए जबकि यातायात व्यवस्था में 4900 जवान निरन्तर कार्यरत है। विभाग में ड्यूटी लगाने के नाम पर हो रहे भृष्टचार को रोकने के लिए उनके द्वारा कम्प्यूटर आधारित ड्यूटी प्रणाली लागू की गयी साथ ही ड्यूटी लगने के बाद उसे बदलने की प्रक्रिया समाप्त की गई। प्रदेश सरकार द्वारा लागू नमामि गंगे के तहत गत बिजनोर से बलिया तक जनजागरण अभियान चलाने के साथ जनजागरण गोष्ठियों का आयोजन किया गया तो इस वर्ष 11 लाख पौधों को लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसे शीघ्र ही पूरा किया जायेगा। श्री शुक्ला ने बताया की होमगार्डों की बेहतर वर्दी पर विशेष ध्यान देने के लिये परेड में सुधार व विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया और डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से उन्हें वर्दी उपलब्ध कराई गई।पुलिस के समान सेवा के लिये ट्रेनिग के माध्यम से होमगार्ड के जवानों को दक्ष बनाये जाने के साथ ही उन्हें उन्नत किस्म के हथियार उपलब्ध कराए जा रहे है साथ ही कर्मठ मेहनती और ईमानदार कर्मियों को होंमगार्ड मेडल देने के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जा रहे है। पत्रकार वार्ता के बाद डीजी द्वारा जनपद के साराहनीय कार्य करने वाले 35 होमगार्डो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कमाण्डेन्ट अर्जुन प्रसाद, अशोक कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट