AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 19 अगस्त 2018

डीजे की धुन मे थिरकते हुए कांवरियों का जत्था हुआ रवाना

फतेहपुर, शमशाद खान । सावन के अन्तिम सोमवार को ताम्बेश्वर मन्दिर में शिव के जलाभिषेक के लिए गंगा जल लाने हेतु कांवारियों का जत्था रविवार को भिटौरा रवाना हो गया। कांवारियां डीजे की धुन में नाचते गाते गये।
पिछले वर्ष की भाति इस वर्ष भी चन्द्रप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में वर्मा तिराहा से कांवरियों को जत्था गंगाजल लाने के लिए भिटौरा रवाना हुआ। जत्थे में शामिल लोगों में महिला, पुरूष व बच्चे शामिल रहे। सभी डीजे की धुन पर सड़क में थिरकते रहे। यह जत्था जिधर से गुजरा देखने वालों की भीड़ रही। श्री तिवारी ने बताया कि गंगा जल लाकर सावन के अन्तिम सोमवार को ताम्बेश्वर मन्दिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। उन्होने कहा कि यह जत्था 2004 से शुरू हुआ था। जो निरन्तर इस वर्ष भी जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ है। इस मौके पर अरूणा त्रिपाठी, सविता अवस्थी, वीरेन्द्र मिश्रा, शिवम अवस्थी, शिल्पी, सलोनी, शिवांगी, अंकिता त्रिपाठी, धरम पाल डब्बू, उमेश चन्द्र मिश्रा, निक्की चैरसिया, बीरेन्द्र बाजपेयी, सियाराम, संतोष अवस्थी, बबलू तिवारी, संतोष यादव, मेवालाल, रवि, सुनील आदि लोग मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट