कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - अचानक ही अपर प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा कल बुधवार को सुबह के समय परेड स्थित उर्सला अस्पताल पहुंच गये। बताया जाता है कि बिना किसी की जानकारी के वह सीधे ओपीडी ब्लाॅक पहुंच गऐ। प्रमुख सचिव की उर्सला में मौजूद होने की सूचना पर वहां अधिकारियों व डाक्टरो के बीच खलबली मच गयी और सभी अधिकारी दौडते हुए ओपीडी ब्लाॅक पहुचं। अपर प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा ने यहां मरीजों से जानकारी लेते हुए पूंछा कि डाक्टर समय से आते है कि नही साथ ही डाकटरों के भी कमरो का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक निर्देश दिये।
बिना सूचना के अचानक उर्सला अस्पतला पहुंचे अपर प्रमुख सचिव की सूचना पर उर्सला के अधिकारियो के हांथ-पांव फूल गये, अस्पताल के निदेशक डा0 उमाकंात के साथ अन्य अधिकारी ओपीडी ब्लाॅक की तरफ भागे। अपर प्रमुख सचिव द्वारा अस्पताल के आपरेशन रूम का तथा आर्थोपेडिक वार्ड-3 का निरीक्षण किया गया साथ ही मरीजो से उन्होने किये जा रहे इलाज की भी जानकारी ली। कुछ अव्यवस्थाओं के मिलने पर उन्होने अपनी नाराजगी व्यक्त की और सभी कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें