AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 8 अगस्त 2018

अब अपात्र नहीं डकार पायेगें गरीबों का खाद्यान्न- डीएम

फतेहपुर, शमशाद खान । केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो को अन्न उपलब्ध कराए जाने के लिए चालाई जा रही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में छूटे हुए पात्रों को शामिल करने के साथ ही अपात्रों की छटनी की जायेगी वहीं कोटेदार द्वारा राशन की घपलेबाजी को रोकने के लिये कोडिंग प्रणाली अपनाई जायगी उक्त बाते जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने कही।
राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना के तहत पात्रों के चयन के लिये चालाये जा रहे पुनः सर्वेक्षण अभियान की बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो को अन्न उपलब्ध कराया जा रहा है योजना का लाभ हर गरीब तक पहुँच सके इसके लिये राशन कार्डों का पुनः सर्वेक्षण करते हुए अपात्रों को बाहर किया जायगा व शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनूरूप  घरेलू काम काज करने वाले, भिक्षा, दैनिक मजदूर,कुली पल्लेदार, समेत भूमिहीन मजदूर आदि लोगो का चयन करते हुए मानक के अनुसार शहरी क्षेत्र में 3 लाख रूपये व ग्रामीण क्षेत्रो में 2 लाख रूपये वार्षिक आमदनी, परिवार के सदस्य के पास चार पहिया वाहन,ट्रैक्टर, पाँच एकड़ से अधिक भूमि या एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस होने वाले व्यक्ति को  कार्ड की पात्रता सूची से बाहर कर नए पत्रों का चयन किया जायेगा, उन्होंने बताया कि सभी राशन कार्ड से आधार कार्ड की फीडिंग का कार्य 98.78 प्रतिशत पूरा किया जा चूका है जिसमे प्रदेश में जनपद का छठवां स्थान पर रहा। साथ ही अंत्योदय योजना के तहत जनपद में 36789 राशनकार्डो की 109212 यूनिट एवं पात्र गृहस्ती योजना के 438389 रासन कार्डो की 674544 यूनिट के कार्ड बने हुए हैं जिसमे अन्त्योदय योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड पर 20 किलोग्राम गेंहू 15 किग्रा चावल दिया जा रहा है जबकि पात्र गृहस्ती योजना में प्रत्येक यूनिट पर 3 किग्रा गेंहू व 2 किग्रा चावल सस्ती दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।उन्होंने कहाकि अब भी बहुत से गरीब मजदूर एवं पात्र योजना से वंचित रह गए है जिन्हें शामिल करने के लिये 15 जुलाई से 15 अगस्त तक पखवारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वंचित पात्रों को ढूंढ कर उनके नामो को राशन कार्डों की लिस्ट में शामिल किया जायेगा। खाद्य विभाग में भृष्टाचार रोकने एवं पारदर्शिता लाने के लिये पात्रों की सूची कोटेदार के यहाँ एल्बम बनाकर लगाया जायेगा जिससे पात्रों की सूची आसानी से लोग् देख सके।कोटेदार द्वारा राशन की घटरौली रोकने के लिये खाद्यान्नों की बोरियों पर कोडिंग व्यवस्था लागू की जायेगी जिससे कोटेदार द्वारा बेचने पर प्रशासन द्वारा आसानी से पकड़ा जा सकेगा। वहीं अब तक के सर्वेक्षण में 1553 अपात्रों की छटनी करने के साथ ही 9736 नए पात्रों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जा चूका है। श्री सिंह ने कहाकि खाद्यान्न वितरण की आ रही शिकायतो पर कार्यवाही करते हुए  खाद्यान्नों के गोदामो पर छापेमारी करने के साथ ही कोटेदारों के यहाँ उठाये गए माल का मिलान किया जा रहा है जिसके लिये बोरियों की तौल कराकर सत्यापन किया जायेगा जिसमे दोषी पाए जाने एफआईआर कराकर दोषियो को दण्डित किया जायेगा। उन्होने कहा की उनका लक्ष्य शासन की मंशा के अनुरूप अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। साथ की कहाकि राशन कार्ड हासिल कर चुके  अपात्र लोग स्वयं से अपने कार्डो को विभाग को सौंप कर गरीबो तक अन्न पहुचाने के सरकार के लक्ष्य में सहयोग दे। साथ ही विभाग द्वारा पकड़े जाने और ऐसे अपात्रों के विरुद्ध ग्लोबल रेट पर रिकवरी की जायेगी। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर खागा आलोक कुमार समेत खाद्य विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट