AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 8 अगस्त 2018

हर घंटे बदलते मौसम सेे अस्पतालों मे मरीजों का लग रहा मेला

फतेहपुर, शमशाद खान । मौसम का मिजाजबदलते ही बीमारियों ने भी पैर पसारने शुरू कर दिये है। सर्दी जुकाम के साथ-साथ वायरल फीवर एवं मलेरिया के रोगी बढने लगे है। बारिश शुय होते ही मौसम में जिस तरह से तब्दीली आयी है उससे डायरिया का प्रकोप भी गन्दगी के चलते बढ रहा है। वही वायरल फीवर सहित डेगू और मलेरिया की आशंका बढ गयी है। अस्पताल में वायरल फीवर सहित मलेरिया के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। रोजाना लगभग 8 सौ मरीजो का जिला अस्पताल में पंजीकरण हो रहा है। जिनमें से ज्यादातर सर्दी जुकाम व बुखार मलेरिया के मरीज निकल रहे है। ग्रामीण क्षेत्रो की स्वास्थ्य सेवाओ की दयनीय स्थिति के चलते मरीजो को समुचित इलाज नही मिल पा रहा है। सबसे अधिक दिक्कत चिकित्सको का मनमाना रवैया है। सीएमओ आफिस से सांठगाठ होने के चलते दर्जनो चिकित्सक महीने में कुछ दिन ही डयूटी पर आते है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में तैनात चिकित्सको की मनमानी लोगो पर भारी पड रही है। साथ ही मौसम के अनुरूप दवाओ की उपलब्धता में कमी भी व्यवस्था को बाधित कर रहा है। गिनी चुनी दवाओ के सहारे इलाज मरीजो को मिल तो रहा है लेकिन उनकी सेहत में सुधार नही हो रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट