फतेहपुर, शमशाद खान । आवारा पशुओं के कारण मार्गो पर लगने वाले जाम और पशुओं के कारण राहगीरों के घायल होने की समस्याओं को लेकर बुधवार को उद्योग व्यपार मण्डल के बैनर तले अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई में व्यापारियों के एक प्रतिंनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी से मिलकर आवारा पशुओं के लिये बाड़े की व्यवस्ता किये जाने की मांग किया।
बुधवार को उद्योग व्यपार मण्डल के बैनर तले अध्यक्ष किशन महरोत्रा की अगुवाई में कलेक्टरेट पहुंचकर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह से मिलकर उन्हें समस्याओ से अवगत कराया। डीएम को दिये शिकायती पत्र में बताया कि शहर में बड़ी मात्रा में आवारा पशु जिसमे विशेष रूप से सांड,भैस, गाय, कुत्ते आदि सड़को पर घूमते लड़ते व बैठे रहते है जिनके कारण व्यापारी, छात्र छात्राएं महिलाये व राहगीर आये दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते है साथ ही बीच रास्ते में जानवरो के बैठने से यातायात बुरी तरह प्रभावित होता है और जाम की स्मस्या बनी रहती है। जिसके निदान के लिए अनेक बार पशु बाडा की मांग की गई परन्तु पशु बाडा का आवंटन आज तक नही हो सका है जिसकी वजह से आम जनमानस इस विकराल समस्या से बुरी तरह पीड़ित व प्रभावित है उन्होंने लोगो की समस्याओं के निदान के लिए पशु बाडा बनाये जाने की मांग की।इस मौके पर
प्रेमदत्त उमराव, श्रवण कुमार दीछित, मनोज साहू,कृष्ण कुमार तिवारी, अभिषेक रायजादा, पंकज पाण्डेय, सेराज अहमद खान, अर्पित पाल, चन्द्र प्रकाश बबलू गुप्ता, सीपी गुप्ता, प्रदेश महिला संगठन की प्रदेश संयोजक डाक्टर माधुरी साहू, पूनम रस्तोगी, सलोनी मेहरोत्रा, नमिता सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें