AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 8 अगस्त 2018

गर्लफ्रेन्डों का मंहगा शौक पूरा करने वाले छह लुटेरे गिरफ्तार

फतेहपुर, शमशाद खान । गर्लफे्रन्ड को मंहगे-मंहगे गिफ्ट देने और उनके शौक पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए छह युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले तीन बाइके व नगद के अलावा चार तमंचा बरामद कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। 
बुधवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि थरियांव थानाक्षेत्र के हाइवे भरतपुर मे पांच अगस्त को रात मे नवीन चन्द्र मिश्रा से युवकों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देते हुए 27 सौ रूपये नगद व मोबाइल एवं दवा से भरा बैग मारपीटकर लूट लिया गया था इसी तरह 6 अगस्त को भरतपुर मे ही मनीष कुमार शुक्ला से 9 सौ रूपये व जिओ कम्पनी का मोबाइल लूटकर मारपीट की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थरियांव थाने मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था और घटना के खुलासे के लिए उनके द्वारा थरियांव पुलिस को निर्देशित किया गया था जिस पर प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, उपनिरीक्षक प्रशांत कटियार, कां0 सीवेन्द्र सिंह, जुनैद खांन, प्रभूनाथ पाण्डेय की टीम द्वारा तत्काल 6 युवकों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया गया। पकड़े अभियुक्त मे अमन सिंह पुत्र निर्मल सिंह, मोहित पुत्र राकेश उर्फ धुन्नू सिंह, सोम पुत्र शिवकरन, अरविन्द द्विवेदी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, भरतसिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह व मोनू उर्फ राघवेन्द्र पुत्र रामनरेश सिंह उक्त सभी निवासी रामपुर थाना थरियांव के हैं। पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि लूट का 90 प्रतिशत माल के साथ पकड़े गये युवकों के कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे, दो बारह बोर के तमंचे, मोबाइल फोन, लूट के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाली तीन बाइकों को बरामद किया गया है। साथ ही एसपी राहुल राज ने यह बताया कि पकडे गये सभी युवक अपनी गर्लफ्रेन्डों को मंहगे-मंहगे गिफ्ट देने और उनका शौक पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट