AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 8 अगस्त 2018

ट्रक-कार की भिडंत तीन की मौत

फतेहपुर, शमशाद खान । खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटोघन एनएच 2 मे देर शाम इलाहाबाद की ओर जा रही कार ट्रक से जा टकरायी जिसमे कार मे बैठे तीन लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों मे दो इटावा एक बिहार का युवक शामिल है।
जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के मोहल्ला बगिया अड्डा निवासी रामसागर का 27 वर्षीय पुत्र मनोज, किशनलाल का 30 वर्षीय पुत्र सचिन व श्याम कुमार शाह का 22 वर्षीय पुत्र रंगनाथ निवासी नौगढ़ी गांव थाना अरेर जनपद मधुबनी बिहार तीनों ठेकेदार थे बताते हैं कि मैट्रो लाइन मे काम के लिए तीनों स्विफ्ट डिजाइर कार से कौशाम्बी जनपद लेबरों को लेने जा रहे थे देर शाम लगभग 7.30 बजे जैसे ही कार कटोघन गांव के समीप हाइवे पर पहुंची तभी आगे जा रहे ट्रक द्वारा अचानक बे्रक मार देने पर पीछे से तेज रफ्तार जा रही कार ट्रक मे जा घुसी जिसके फलस्वरूप तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने शवों को अपने कब्जे मे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट