कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - कानपुर मुस्लिम डेमेाक्रटिक फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कानपुर विश्वविधालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में शािमल सभी नेताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी बाजपेयी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।
उपस्थितजनो ने शोक व्यकत् करनते हुए कहा कि अटलजी के निधन से जो भारत देश की राजनैतिक क्षति हुई है, उसकी भरपाई होना असम्भव है। अटलजी अच्छे इंसन के साथ इंसानियत में विश्वास रखते थे। उनका जीवन सादा, उच्च विचार एवं पारदर्शी के साथ भ्रष्टाचार मुक्त जीवन रहा। डीएवी कालेज के छात्र होने के नाते कानपुर से उनका सदैव लगाव रहा। सभी नेताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर अटलजी को श्रद्धांजलि देकर इश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रदीप यादव, प्रकाश पाण्डे, इन्द्रपाल भारतीय, मनोज बाल्मीकि, श्याम सोनकर, चै0 रतिराम, सोेन लाल गौतम, असलम अन्सारी, खालिद उस्मानी, अशोक कुरील आदि मौजूद रहे।
यूनाईटेड पब्लिक स्कूल में भी शोकसभा
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व अखण्ड भारत का सपना देखने वाले भारत के रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर यूनाईटेड पब्लिक स्कूल, सिविल लाइन्स में शोकसभा का आयोजन किया गया , जिमसें विधालय के प्रबंधक इन्दमोहन रोहतगी, सचिव रोचक रोहतगी, प्रधानाचार्या, उपप्रधानार्चा, सभी शिक्षकों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें