AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

बाढ पीडितों को बांटी गयी राहत सामग्री

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता -  गंगा का जलस्तर बढने से अख्लाक नगर गंगापार जाजमऊ में बाढ के हालात बने हुए है, जहां सैकडो गरीबो, कमजोरो और मजदूरो की बस्ती है ओर वह सभी पानी के बीच रहने को मजबूर है। कल जमीअत उलेमा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मौ0 मुहम्मद मतीनुल हक उसामा कासमी काजीएशहर के नेतृत्व में ऐसे क्षस्ताहाल क्षेत्रों का दौरा किया तथा पूरेशान लोगो के बीच राहत सामग्री बांटी।
           ऐसे में मौ0 उसामा कासमी ने बताया कि पिदले कुछ दिनो से बारिश के बाद हालात बाढ के हो गये है, लोगों के घर पानी में डूबे हुए है ओर लोगो के पास खाने की सामग्री समाप्त हा रही है। ऐसे में उन्हे खाने की सामग्री, तरपाल, मोमिया आदि का वितरण किया गया है साथ ही अन्य जरूरतमंद लोगों की सूची बनाई जा रही है जिनके पास जाकर उनकी भी मदद की जायेगी। बताया कि बाढ पीडितों के लिए जल्द ही एक बडे पैमाने पर मेडिकल कैंप लगवाया जायेगा साथ ही कमजोर पीडितों के पुनर्वास के लिए भी काम किया जायेगा। मुफ्ती इजहार मुकर्रम ने बताया कि खाध व राहत सामग्री पर आधारित अक तक कई सौ किटें वितरित की जा चुकी है। सामग्री वितरण व क्षेत्र का दौरा करने वालों में मौ0 इनामुल्लाह कासमी, मौ0 असगर हक्कानी, हाफिज पूरूल हुदा जामई, मुफ्ती इजहार मुकर्रम कासमी, मौ0 फरीदुददीन कासमी, कारी शमशाद, अहमद, निसार अहमद, मौ0 फैयाज नदवी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट