फतेहपुर, शमशाद खान । ससुरालजनों द्वारा शारीरिक शोषण करने एवं उसका विरोध करने पर बेटी समेत घर से निकाले जाने से आहत पीड़िता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए दोषियो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
सोमवार को मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम सूपा निवासिनी शबनम ने अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव मोनू के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह से मिलकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका विवाह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भिटौरा निवासी सज्जन पुत्र इमाम हुसैन से मुस्लिम रीतिरिवाजों के अनुसार 10 वर्ष पूर्व 2008 को हुआ था। जिससे उसके एक बेटा शहीद 9 बर्ष व बेटी शाहिदा 7 वर्ष है। जेठ रज्जब,देवर असगर व कासिम द्वारा जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये जाने का दबाव बनाये जाने लगा जिसका विरोध कर उसने पति को आपबीती बताई जिसपर पति सज्जन ने अपने परिजनों का समर्थन करते हुए उसके साथ मार पीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए दुश्चरित्र होने का आरोप लगाकर जबरन सम्बन्ध विच्छेद पत्र पर हस्ताक्षर बनवा लिया गया। बेटे शाहिद को लेकर बेटी शाहिदा के साथ घर से निकाल दिया गया। पीड़ित महिला ने सम्बन्ध विच्छेद पत्र को फर्जी करार देते हुए डीएम से दोषियो पर कार्यवाही किये जाने की मांग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें