फतेहपुर, शमशाद खान । जिला प्रशासन द्वारा चलाये गये अतिक्रमण अभियान मे प्रतिष्ठान विहीन व्यापारियों को दुकान आवंटन कराये जाने के साथ बैंक ऋण दिलाये जाने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मण्डल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई मे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि चलाये गये अतिक्रमण अभियान के दौरान बड़ी संख्या मे व्यापारी प्रतिष्ठान विहीन हो गये हैं क्योंकि दुकाने पूरी तरीके से टूट चुकी हैं और जीविका का एक मात्र साधन था जिसके चलते उनके परिवार के जीवन यापन हेतु अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसलिए ऐसी विकराल समस्या से निदान के लिए उद्योग व्यापार मण्डल मांग करता है कि अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र मे दुकानों का आवंटन कराया जाये जिससे प्रतिष्ठान विहीन व्यापारियों के जीविका पुनः बहाल हो सके। इस मौके पर सेराज अहमद खाॅन, मुजाहिद हसन, कैलाशचन्द्र, नीरज गुप्ता, मोहम्मद चाॅद, आमिर, अजीत कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, मुकुल रस्तोगी, कपिल रस्तोगी, अब्दुल आरिफ खाॅ, कृष्ण कुमार तिवारी, मनोज साहू आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें