फतेहपुर, शमशाद खान । नई पेंशन के विरोध और पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ दिये जाने को लेकर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले केन्द्र एवं राज्य कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
गुरूवार को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की अगुवाई मे नहर कालोनी मे पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग को लेकर केन्द्र एवं राज्य कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मांग किया कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्त के बाद जीवन यापन का एक मात्र सहारा पेंशन ही है नई अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को इस बात की चिंता है कि उनकी जमा धनराशि को शेयर बाजार मे इनवेस्ट किया जायेगा जहां से निश्चित मासिक आय की कोई गारण्टी नही है ऐसे मे अपना पूरा जीवनकाल सरकार को सेवायें करने के बाद अनिश्चितता को लेकर बेहद संशकित है इसलिए कर्मचारी मांग करता है कि पुरानी पेंशन की बहाली की जाये। इस मौके पर विनोद कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार, हरिशंकर शुक्ला, रमेश चन्द्र, लवकुश सिंह यादव, रामजन्म प्रसाद, सरफराज हुसैन, कंधईलाल, अरूणेश चन्द्र सिंह, शिवकरन सिंह चैहान, मुन्नी देवी, वीरेश सिंह तोमर, कमलेश योगी, बाबूलाल, हेमचन्द्र चैधरी, छंगू लाल, अनूप अवस्थी, विष्णु कुमार वर्मा, डा0 प्रशान्त पाण्डेय आदि बड़ी संख्या मे कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें