AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

सवर्णों ने एससी/एसटी के विरोध मे प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, शमशाद खान । केंद्र सरकार द्वारा पारित एससी एसटी विधेेयक को वापस लिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के बैनर तले संगठन के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेज विधेयक को वापस लिये जाने की मांग की।
गुरूवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय संगठन महामन्त्री एवं जनपद प्रभारी शशांक दीक्षित की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुँच एससी एसटी विधेयक को पास किये जाने पर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को सौंप कर एससी एसटी एक्ट पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किये गए बदलाव को लागू रहने व सरकार द्वारा लाये गए विधेयक को वापस लेने की मांग करते हुए कहाकि एससी एसटी के मामले में सीधे गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने हो रहे शोषण को रोकने के साथ ही न्याय संगत निर्णय लिया है। केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को बदला जाना कतई स्वीकार नही किया जायेगा। रोक के लिये लाया गया यह विधेयक अन्न्याय पूर्ण है जिसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिये। साथ की कहाकि यदि सरकार सवर्णों की इस मांग को स्वीकार नही करती तो आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। इस मौके पर जीतू, रमाकांत द्धिवेदी, एसपी दीक्षित, धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, शरद तिवारी, विनीत बाजपाई, प्रीतू शुक्ला, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट