फतेहपुर, शमशाद खान । तहसील दिवस मे ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान सीमा सिंह के खिलाफ की गयी शिकायत पर जिलाधिकारी ने हसवा वीडीओ को निर्देशित कर गांव मे खुली बैठक कर जांच किये जाने के निर्देश दिये थे जिसके तहत विगत एक दिन पूर्व गांव मे हुयी बैठक के दौरान ग्रामीणों द्वारा प्रधानपति और जांच मे पहुंचे अधिकारियों को बंधक बनाकर मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मारपीट करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग किया।
गुरूवार को प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू की अगुवाई मे संगठन के पदाधिकारियों ने पीड़ित ग्राम प्रधान सीमा सिंह के साथ जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर प्रधान सीमा सिंह ने अवगत कराया कि 7 अगस्त को हसवा विकास खण्ड के ग्राम रमवां पन्थुवा के निवासियों ने ग्राम प्रधान सीमा सिंह के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की थी जिसके तहत खण्ड विकास अधिकारी के निर्देश पर ग्राम मे खुली बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की मौजूदगी मे बैठक प्रारम्भ की गयी और उस वक्त किसी कारणवश वह गांव मे नही थी जिसके चलते उनके पति जयराज सिंह बैठक मे मौजूद थे। विकास कार्यों की चर्चा हो ही रही थी तालाबी नम्बर पर हंगामा होने लगा। इस बीच शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह, मलखान सिंह, संतराम, छोटे, शिवभजन व अन्य लोग उत्तेजित होकर गाली गलौज करते हुए उनके पति जयराज सिंह समेत अन्य लोगों के अलावा अधिकारियों को बंधक बना लिया जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उनके पति को थाने ले गये तब जाकर अन्य कर्मचारी बाहर निकल सके। पीड़िता प्रधान सीमा सिंह ने जिलाधिकारी से बंधक बनाने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग किया। इस मौके पर प्रधान संगठन के नरेन्द्र यादव सुल्तान, कुलदीप सिंह, रामसुमेर, श्रवण कुमार, सुशील, सुनील गुप्ता, विनोद, निशा सिंह, रामसिंह, राजकुमार यादव, ललित सैनी, सचेन्द्र सिंह, करन आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें