कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - शीलिंग हाउस स्कूल की डायमंड जुबली के अवसर पर सकूल के जूनियर विंग में दो दिवसीय संगीत प्रतियेागिता काॅक्र द माइक का आयोजन किया गया, जिमसें भाग लेने के लिए शहर के आईसीएसई तथा सीबीएसई से सबंद्ध तेरह स्कूल जूनियर विंग पहुेचं।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम समूह गान प्रतियोगिता व एकल गायन प्रतियेागिता हुई जिसका शुभारंभ स्कूल चेयरमैन परवेज रूस्तम ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य वनिता मेहरोत्रा व हेड मिस्ट्रेस अल्का माली सहित सभी विशिष्ठ अतिथियों ने बीते वर्षा की सुखद यादे सजाये टाइम कैप्सूल को नियत स्थान पर दबाया। अल्बा माली ने कहा हर बच्चे का चहुमुखी विकास जरूरी है। संगीत एक ऐसा समंच है जिसे सभी उम्र के लेाग पसंद करते है और ऐसी प्रतियेागिताओं से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। प्रतियोगिताओं में पांच क्वालीफाइंग् टीमों को चयनित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें