AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

ज्ञापन देकर राज्यपाल से घटना की जांच व दोषियो पर सख्त कार्यवाही की मांग

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष डा0 आरए गौतम के नेतृत्व में एसीएम प्रथम के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि उ0प्र0 सरकार के शासनकाल में सरेआम संविधान की धज्जियां उडाई जा रही है, गुण्डे निरंकुश हो गये है, जिसकी आगरा जनपद में छात्रा के साथ की गयी घटना ताजा प्रमाण है।
         डा0 आरए गौतम ने कहा इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उ0प्र0 सरकार कुशासन की ओर प्रेरित हो रही है। महिलाये, बेटियो की असमत जानमाल कहीं भी सुरक्षित नही है। दलित शोषित समाज पर अत्याचार की बाढ आ गयी है। कहा कु0 संजलि जाटव के हत्यारो को अविलम्ब गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने का कार्य किया जाये साथ ही मृतका के परिवार को कम से कम 20 लाख रू0 की सहायता राशि दी जाये साथ ही परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये। इस अवसर पर सुजीत यादव, डा0 आरके जगत, राम औतार, राजेन्द्र बाल्मीकि,, राजीव द्विवेदी, सुफल अहमद, विनोद कठेरिया, नरेन्द्र चंचल, अुनरा पाठक, राजेन्द्र बाल्मीकि, बंशीलाल, दिनेश बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट