फतेहपुर, शमशाद खान । मंगलवार को सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में उपाध्यक्ष हरिबंश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई समय गुणवत्तापूर्ण करायी जाये तथा समय से पानी की उलब्धता सुनिश्चित करायी जाय जिससे किसानों को समय से पानी मिल सकें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अशोक कुमार निगम ने स्पष्ट रूप से कहा कि नहरो रोजबहो, माइनरो में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गुणवत्तापूर्ण सिल्ट सफाई का कार्य कराया जाय तथा विभागीय मद अलावा जिन माइनरो का सिल्ट सफाई का कार्य मनरेगा के बजट से हो रहा है उनकी देखभाल ग्राम प्रधान सिंचाई विभाग के अधिकारी व खंड विकास अधिकारी तीनो लोग स्थल का सत्यापन करें और गुंणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा। सासंद प्रतिनिधि राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि सिल्ट सफाई के कार्यो में गुणवता ठीक नही है इसमें सुधार लाने की आवश्यकता है ताकि शासकीय धन का दुरूपयोग न हो और किसानों के हित में कार्य हो। विधायक प्रतिनिधि अयाह शाह अनिल राज सिंह गुप्ता ने कहा कि सर्वप्रथम विद्युत दोष व तकनीकी दोष से जितने भी नलकूप बन्द पडे है उन्हे अविलम्ब चालू कराया जाय। प्रगतिशील किसान लोकनाथ पाण्डेय ने कहा कि निचली गंगा नहर, रामगंगा प्रखंड नहरो के अन्र्तगत जितने भी माईनर है उनकी सिल्ट सफाई में हर वर्ष खानापूर्ति होती है, मनरेगा से इनकी सिल्ट सफाई का लक्ष्य रखा जाता है कहाॅ सफाई हुई। कैसी सिल्ट सफाई हुई। माइनरो ंमें कोई देखने वाला नही है जिसके परिणाम स्वरूप जनपद के 90 प्रतिशत माइनरो में पानी नही पहुॅचता और सूखे पडे रहते है क्योकि माइनरो और पटरियो में खरपतवार खडा है जब तक माइनरो में सिल्ट सफाई गुणवता से नही होगी और टेल तक पानी नही पहुॅचेगा तब तक विशेषकर गरीब किसानों का भला नही हो सकता क्योकि माइनरो के अन्र्तगत 70 प्रतिशत सीमांत कृषक है। उदाहरण के तौर पर खास मऊ से अधारपुर, स्कुरी, तिलकापुर माईनर को देखा जा सकता है। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान रणविजय सिंह, मनीष तिवारी, रामसरन सिंह, जयदेव सिंह सहित भारी संख्या में किसान एवं जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्रा, महेन्द्र सिंह, अधि0अभि0 निचली गंगा नहर, के0एल0 वर्मा अधि0अभि0 नलकूप खण्ड, आर0एन0 सिंह अधि0अभि0 विद्युत सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट
-
बहुजन सेवा संघ ने अंबेडकर पार्क में किया पौधरोपण फूलदार और फलदार पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश बांदा, कृपाशंकर दुबे । रविवार ...
-
बिजनौर, संजय सक्सेना। कारगिल युद्ध विजय दिवस समारोह 20वीं वर्षगांठ के मौके पर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने कहा कि आज हर देशवासी शौर्य और राष...
-
भाकियू प्रतिनिधि मण्डल ने बोर्ड उपाध्यक्ष को सौपा सीएम संबोधित ज्ञापन चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि म...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । घर के बाहर छप्पर के नीचे सगे भाईयों समेत सो रही बहन के ऊपर शनिवार की रात बूंदाबांदी के दौरान अचानक दीवार ढह जाने से ...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । सोमवार को शहर के पनी मोहल्ला शम्मी मार्केट में द लाइफ स्टाइल सैलून का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्र...
-
वर्ष २०१२ में घटना को दिया था अंजाम बिजनौर, नगीना, संजय सक्सेना । एक किशोरी को बहला फुसला कर उसका अपहरण करने के आरोप में दो भाईयों को न्याय...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । श्रद्धालुओं की श्रृद्धा एवं आस्था का प्रतीक बने शहर के सिद्धपीठ श्री तांबेश्वर बाबा के मंदिर में सावन के पहले सोमवार म...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । शासन से जारी किये गये कठोर नियमों की अवहेलना करते हुए जिले के तमाम स्थानों पर धडल्ले से छतों पर लगे मोबाइल टावर ठं...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । राष्ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी की जयन्ती पर शहरवासियों ने उनके प्रतिमा पर माल्र्यापण कर भावभीनी श्रद्धांजलि देने के ...
-
(देवेश प्रताप सिंह राठौर) हमारे देश में सरकारी अस्पतालों की बहुत बड़ी दुर्दशा है सरकारी अस्पतालों में जाटों की मशीनें हैं कम जांच संख्...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें