
चन्दौली उत्तरप्रदेश, संवाददाता - ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में सम्मान समारोह आयोजित कर सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को गुरुवार की प्रातः पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित एक होटल सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर "स्वच्छ भागीरथी अभियान" व "वृक्ष गंगा अभियान" सम्मान से सम्मानित किया गया। वृक्ष गंगा अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिए कार्यकर्ताओं को आमजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । अजय राय, अजय कुमार, राकेश दुबे, मोतीलाल गुप्ता ,अशोक सैनी ,नागेंद्र कुमार उर्फ मुरली, ब्रजेश कुमार, चन्द्रशेखर पटेल, दीपक शुक्ला को वृक्ष गंगा अभियान सम्मान व मनोज उपाध्याय ब्रजेश कुमार ,अशोक शर्मा, जितेंद्र सिंह को स्वच्छ भागरती सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आमजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा कि हमारे संस्थान द्वारा वृक्ष गंगा अभियान व स्वच्छ भागीरथी अभियान में जो कार्यकर्ता ने आगे बढ़ चढ़कर कार्य किया है हम उसके मनोबल को आगे बढ़ाना चाहते है। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि आमजा का एक प्रयास है कि हमारी धरा हरी भरी हो और बढ़ते हुए प्रदूषण से हमें राहत मिल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से राज श्रेष्ठ कनौजिया, प्रवीण सिंह, अशोक पासवान, अशोक शर्मा, अजय कुमार, राकेश दुबे, मोतीलाल गुप्ता, अजय राय, अशोक सैनी, जितेंद्र सिंह, दिलीप सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें