फतेहपुर, शमशाद खान । शहर मसवानी मुहल्ला स्थित कालिकन मंदिर में रविवार को आचार्यकुलम् की बैठक में आगामी फरवरी माह में संगठन द्वारा कराये जा रहे गणेश यज्ञ व यज्ञोपवीत संस्कार को लेकर चर्चा की गयी। बताया गया कि बटुक अपना पंजीकरण निःशुल्क करवा सकते हैं। पंजीकरण की अन्तिम तिथि आठ फरवरी निर्धारित की गयी है।
आचार्यकुलम् की बैठक संस्थापक आचार्य विनोद कुमार शुक्ल द्वारा एवं आचार्य चुन्नीलाल की अध्यक्षता में आहूत हुयी। आचार्य प्रदीप तिवारी ने बताया कि संस्था सर्वहित की भावना से बसंत पंचमी के अवसर पर अयोध्या कुटी प्रांगण में पंचकुण्डीय गणेश यज्ञ का आयोजन करेगी। जिसकी पूर्णाहुति बसंत पंचमी के दिन दस फरवरी को होगी। यज्ञ का शुभारम्भ तीन फरवरी को होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सामूहिक शुभ यज्ञोपवीत संस्कार का भी आयोजन किया जायेगा। बटुक अपना पंजीकरण निःशुल्क आठ फरवरी तक करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए मोबाइल नं0 8707249364 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा तीन से दस फरवरी तक नित्य प्रातः पांच बजे से सात बजे तक योग साधना प्रशिक्षण, तत्पश्चात नौ बजे से दोपहर एक बजे तक यज्ञ पूजन व शाम पांच बजे से आठ बजे तक कथा प्रवचन आदि का आयोजन भी होगा। बैठक में आचार्य सतानन्द तिवारी, आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी, आचार्य दुर्गादत्त शुक्ल, आचार्य विमलाकांत, आचार्य जुगुल किशोर मिश्र, आचार्य उमाकांत पाण्डेय, आचार्य श्री प्रकाश, आचार्य रविशंकर मिश्र, आचार्य आनन्द सागर, आचार्य अचल त्रिपाठी, आचार्य लवलेश, आचार्य पंकज तिवारी, आचार्य भोला मिश्र एवं प्रमोद शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें