कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - इंडियन मेडिकल एसो0 कानपुर द्वारा आईएमए, सीजीपी कानपुर सब फैक्ल्टी रिफे्रेशर कोर्स के संदर्भ में वार्ता के दौरान बताया गया कि कानपुर सब फेकल्टी का 37वां वार्षिक रिफ्रेशर कोर्स जीएसवीएम मेउिकल कालेज के सभागार में 14 अप्रैल से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक, वक्ता के रूप में भाग लेंगे तथा कानपुर के चिकित्सकों को विभिन्न बीमारियों व उनके निदान तथानीवनतम उपचार के संबध में व्याख्यान देंगे।
डा0 रीता मिततल ने बताया कि 8 दिन चलने वाले इस कोर्स में कुल 25 वैज्ञानिक सत्र होगे तथा प्रतिभागी चिकित्सकों को 12 क्रेडिट घंटे प्रदान किये जाने कीक सहमति दी है। उदघाटन 14 अप्रैल को मुख्य अतिथि डा0 एएम खान प्रेसीडेंट आईएमए, यू0पी, पदमश्री डा0 रनदीप गुलेरिया, डा0 आशोक शुक्ला, डा0 आरती लालचन्दानी किया जायेगा तथा रिफे्रशर कोर्स का समापन समारोह 21 अप्रैल को जीएसवीएम मेडिकल कालेज में किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथ डा0 सुधीर धाकरे, डा0 एके ग्रोवर, डा0 रविन्द्र भदौरिया उपस्थित होगे। डा0 कुनाल सहाय ने बताया कि इस बार रिफे्रशर कोर्स की थीम है मास्टरिंग द फण्डामेंटल बैक टू बेसिक्स है। अभी तक 740 रजिस्टेªेशन हो चुके है। इसमें आईएमए के सभी वरिष्ठतम पदाधिकारी दूर-दूर से शािमल होंगे। डा0 जेएस कुशवाहा ने बताया इस कोर्स में जनरल प्रैक्टिसनर्स के लिए बहुत ही उपयोगी विषय रखे गये है। डा0 बृजेन्द्र शुक्ला ने बताया 20 अप्रैल को पंजीकृत चिकित्सकों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आईएमए कानपुर के सदस्य नृतय नाटिका की प्रस्तुति देंगे। वार्ता में डा0 रीता मित्तल, डा0 मुनाल सहाय, डा0 बृजेन्द्र शुक्ला, डा0 अर्चना भदौरिया आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें