कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - परमट घाट पर संस्था हेल्प अस फाउनडेश्ज्ञन द्वारा जरूरतमंद 120 बच्चों को पठन-पाठन हेतु शिक्षा सामग्री मुहैया करायी गयी, जिमसें काॅपी, किताब, पेंसिल बाॅक्स, वाटर बोतल, टिफिन बाॅक्स के साथ अन्य जरूरी वस्तुऐ शामिल थी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सागर यादव, उपाध्यक्ष शिवम तोमर, प्रबंधक अंशु ठाकुर व कोषाध्यक्ष विनय यादव ने बताया कि गरीब बच्चों को पढने के लिए जरूरत की चीजे उनके पास नही है और उनकी संस्था ने बच्चों की इस परेशानी को समझा और अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया है। बताया कि यह बच्चे गंगा पार से नाव द्वारा पढने के लिए परमट आते है और उनकी मदद के लिए एक नयी राह फाउंडेशन द्वारा पढाया जा रहा है। कहा आगे भी इसी प्रकार वह बच्चो का ध्यान रखेंगें इस दोरान आकाश यादव, नितिन पाल, प्रियंका दीक्षित, अद्धितीय वर्ता, अंजलि, अदिति, पूर्णिमा, इशिका, कृतिका, दीक्षा, गुडउू, अक्षत, प्रदीप, अंकित, रजोश, रजत आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें