फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के शान्तीनगर मुहल्ला स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के समापन पर शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। पंक्ति में बैठकर श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मक्खनलाल केशरवानी के सहयोग से पहली बार विख्यात कथा वाचक सुश्री वर्षा नागर द्वारा प्रतिदिन सात दिनों तक श्रद्धालुओं को कथा सुनाई गयी। कथा सुनकर श्रद्धालुओं ने अपने को धन्य समझा। कार्यक्रम का मुख्य दारोमदार जिला वितरक एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल पर रहा। कथा के समापन पर शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे को लेकर सुबह से ही व्यवस्थाएं शुरू हो गयी थी। दोपहर बाद यज्ञ में आहूतियां देकर कथा का समापन हुआ तत्पश्चात भण्डारे का प्रसाद वितरण शुरू हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में आये श्रद्धालुओं ने पंक्ति में बैठकर प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य समझा। इस मौके पर बीएस बाजपेयी, सुनील शुक्ला, जेपी शुक्ला, प्रदीप गर्ग, पं0 अल्पनरायन मिश्रा, रवि तिवारी, दिलीप सिंह, राजकुमार, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, पवन दीक्षित, मो0 खान, रमेश चन्द्र विद्यार्थी, सुरेश चंदेल, राकेश बाबू, मदन चन्द्र, रामनाथ, बृज किशोर, भाग्यवती, सुनीता केशरवानी, कुसमा सिंह, रानी सिंह, अनीता ओमर, भगवान सिंह, रविकांत दीक्षित, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, राम सिंह, राम प्रसाद, छोटेलाल, सुनीता गर्ग, उर्मिला केशरवानी, ममता गुप्ता, जयचन्द्र, रमेश विश्वकर्मा, प्रेम सिंह गौतम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें