AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता

कानपुर नगर,  हरिओम गुप्ता - यू0पी0 रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के प्रान्तीय अध्यक्ष तथा श्रमिक नेता राम जी त्रिपाठी के साथ परिवाहन निगम के शासन एवं निगम प्रशासन के अधिकारियों से हुई वार्ता तथा समझौते के सम्बन्ध में आयोजित वार्ता के दौरान रामजी त्रिपाठी ने बताया कि आउट सेार्सिंग से भती कर व्यापक पैमाने पर हो रहे डिपो कार्यशाला से लेकर प्रदेश की सभी कार्यशालाओं में अब तकनीकी योग्यता प्राप्त आईटीआई पास किये हुए आवेदकों को ही रोडवेज के कार्यशालाओं में रखा जायेगा।
          उन्होने बताया कि इन अवेदकों का 7 हजार रू0 न्यूनतम वेतन होगा यह आदेश निर्गत किया जा चुका है लेकिन कानपुर की किसी भी कार्यशाला में तकनीकी पास को नही रखा गया है वहीं ए0सी0पी0 1915 से तत्काल दिया जाये तथा 2010 से जो शेष बचे कर्मचारी, अधिकारियों के मामले को पुर्नजांच कर निर्णय लिया जायेगा। बताया दो प्रतिशत मंहगाई भत्ता के आदेश की अनुमति चुनाव आयुक्त से मांगी गयी है जो आदेश आते ही भुगतान कर दिया जायेगा। बताया एचआरए तथा सीसीए राज्य कर्मचारियों की भांति दो गुना किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ है। निश्चित रूप से चुनाव अधिसूचना के बाद राज्य कर्मचारियों की भांति रोडवेज कर्मियो को प्रात होगा बताया गया चिकित्सा अवकाश से लेकर आवश्यक अवकाश जो चालक परिचालक लेता है उसमें भ्रष्टाचार न बन्द करने पर तत्काल निलम्बित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट