AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

सोमवार, 22 जुलाई 2019

किसान समस्याओं को लेकर भाकियू ने जताई चिंता

मासिक बैठक का आयोजन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बांदा, कृपाशंकर दुबे । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही जिले में हो रही किसानों की आत्महत्याओं एवं बैंकों की ऋण वसूली एवं योजनाओं से किसानों को वंचित कर आत्महत्या का ससमय लाभ दिलाये जाने हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया।
सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते भाकियू पदाधिकारी 
जिलाधिकारी को भेजे गये ज्ञापन में मांग की गई है कि बुन्देलखण्ड के समस्त किसानों के सभी ऋण माफ किये जाये। जनपद बांदा में 31 जुलाई तक शासन की मंशा के अनुरूप फसली ऋणों का वितरण कराया जाये और फसल बीमा का लाभ कैम्प लगाकर दिया जाये। इसके अलावा अन्ना उन्मूलन हेतु अस्थाई गौ आश्रय केन्द्रों को संचालित कराकर अन्ना जानवरों से किसानों की फसलों को बचाया जाये। तहसील पैलानी के ग्राम पंचायत गौरीकला के विनय तिवारी के खेत में पीडब्ल्यूडी द्वारा अवैध तरीके से बनाई जा रही रोड पर रोक लगाई जाये। साथ ही राजस्व टीम द्वारा नाप कराकर रास्ते का निर्माण कराया जाये। वहीं बांदा के चहितारा में सोलर पावर प्लांट में किसानों की ली गई जमीनों में भारी धांधली कर किसानों शोषण किया जा रहा है। जिसकी जांच कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाये और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाये। वहीं अर्जुन सहायक परियोजना के एसडीओ व अधिशाषी अभियन्ता द्वारा माइनरों के लिये भूमि अधिग्रहण में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। किसानों को गुमराह कर मुआवजा धनराशि में अवैध धनराशि की वसूली की गई है। जिसकी जांच कराकर उन्हे वापस किया जाये। वहीं गेंहू खरीद एजेंसियों द्वारा पल्लेदारी का पूरा पैसा किसानों से लिया गया है। एजेंसी द्वारा खर्च की जाने वाली पल्लेदारी का बंदरबांट किया गया है। उन्होने उक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने की मांग की है। इस दौरान महेन्द्र त्रिपाठी, महेन्द्र सिंह, कोदूराम, हरदत्त पाण्डेय, राजकुमारी, ब्रजेश कुमार, रामस्वरूप निषाद, रामकरन साहू, अनीता सिंह, ब्रजेश कुमार, सरोज कुशवाहा, बलराम तिवारी, संदीप सिंह, राजाबाई आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट