राष्ट्रीय एकता शिविर लेह लद्दाख में की शिरकत
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद के एनसीसी कैडेट्स मानसिंह एवं ऋषभ मिश्रा का चयन आगरा ग्रुप की तरफ से उत्तर प्रदेश निदेशालय की टीम के रूप में हुआ था , जिसमें कुल 6 कैडेट्स चयनित किए गए थे। इन कैडेट्स को कॉलेज एवं बटालियन स्तर पर इस तरह के कैंप में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण कर्नल एस०एस० गोसाई के निर्देशन में लेफ्टिनेंट आर०बी० पाण्डेय, सूबेदार नेसियन एवं पी०आई० स्टाफ ने दिया था। यह कैंप राष्ट्रीय स्तर का था, जिसमें कैडेट्स को कारगिल वार मेमोरियल के थिएटर में कारगिल वार स्टोरी पर फिल्म भी दिखाई गई, जिसे देखकर कैडेट्स भाव विभोर हो गए। इस कैम्प में विभिन्न राज्यों के 180 कैडेट्स ने एन०आई०ए०पी० (नेशनल इंटीग्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम) वाद विवाद, फायरिंग पेंटिंग एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में समुद्र तल से बारह हजार फीट की ऊंचाई पर लेह लद्दाख में निम्न तापमान एवं कम ऑक्सीजन स्तर पर कठिन परिस्थितियों में भाग लिया। जिसमें इन कैडेट्स ने द्वितीय स्थान के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कैडेट्स की राष्ट्रीय स्तर की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वाईसी पालीवाल, डा. एमपी सिंह, प्रवीन पालीवाल, नवीन पालीवाल तथा सभी कैडेट्स ने हर्ष व्यक्त किया तथा बधाई दी।
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद के एनसीसी कैडेट्स मानसिंह एवं ऋषभ मिश्रा का चयन आगरा ग्रुप की तरफ से उत्तर प्रदेश निदेशालय की टीम के रूप में हुआ था , जिसमें कुल 6 कैडेट्स चयनित किए गए थे। इन कैडेट्स को कॉलेज एवं बटालियन स्तर पर इस तरह के कैंप में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण कर्नल एस०एस० गोसाई के निर्देशन में लेफ्टिनेंट आर०बी० पाण्डेय, सूबेदार नेसियन एवं पी०आई० स्टाफ ने दिया था। यह कैंप राष्ट्रीय स्तर का था, जिसमें कैडेट्स को कारगिल वार मेमोरियल के थिएटर में कारगिल वार स्टोरी पर फिल्म भी दिखाई गई, जिसे देखकर कैडेट्स भाव विभोर हो गए। इस कैम्प में विभिन्न राज्यों के 180 कैडेट्स ने एन०आई०ए०पी० (नेशनल इंटीग्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम) वाद विवाद, फायरिंग पेंटिंग एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में समुद्र तल से बारह हजार फीट की ऊंचाई पर लेह लद्दाख में निम्न तापमान एवं कम ऑक्सीजन स्तर पर कठिन परिस्थितियों में भाग लिया। जिसमें इन कैडेट्स ने द्वितीय स्थान के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कैडेट्स की राष्ट्रीय स्तर की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वाईसी पालीवाल, डा. एमपी सिंह, प्रवीन पालीवाल, नवीन पालीवाल तथा सभी कैडेट्स ने हर्ष व्यक्त किया तथा बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें