AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

शनिवार, 17 जून 2017

डायल 100 को ट्रक ने मारी टक्कर बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

फतेहपुर, शमशाद खान । गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा के पुलिस चौकी के समीप देर रात बेकाबू ट्रक ने गश्त कर रही पीआरवी डायल 100 को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे अनियत्रित होकर पेड से जा टकराई हादसे में सब कमाण्डर समेत तीन घायल हो गये। वही घटना के बाद चौकी इन्चार्ज ने भाग रहे चालक को दौडाकर कुछ ही दूर में चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग तीन बजे पीआरवी 100 डायल के कमाण्डर जगदीस शुक्ला, आरक्षी उपेन्द्र यादव, व चालक अतीक क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गस्त कर रहे थे। जैसे ही गस्त करते हुये शाह चौकी के समीप पहुचे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहा ट्रक नम्बर यूपी 42टी/9090 में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसके फलस्वरूप पीआरवी डायल 100 अनियत्रित होकर पेड से जा टकराई जिसके चलते कमाण्डर जगदीश, उपेन्द्र यादव व चालक अतीक केा मामूली चोटे आयी व वाहन छतिग्रस्त हो गया। घटना कर के भाग रहे चालक को शाह चौकी इन्चार्ज आशीष सिंह ने ट्रक चालक को कुछ दूरी पर दौडाकर पकड लिया। इससे पूर्व भी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पीआरवी डायल 100 सडक हादसे का शिकार हो गयी थी।  जिसमें दरोगा समेत तीन लोग घायल हो गये थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट