कानपुर, प्रवीण सिंह - आज कानपुर के किदवई नगर स्थित रतन लाल शर्मा स्मारक क्रीडा स्थल में पेरेंट्स फ्रेंडली क्रिकेट मैच, बाहुबली - 11 और रतनलाल - 11 के बीच खेला गया जिसमे बाहुबली - 11 ने 235 रन बना कर जीत हासिल की, रतन लाल शर्मा स्मारक क्रीडा स्थल में बच्चे क्रिकेट सीखने व खेलने जाया करते है, जिसमे उनके अभिवावक अक्सर उनके खेलने के दौरान किये गए कमेंट जैसे " मै होता तो ऐसा करता", " ऐसा नहीं ऐसा किया जाता है" बच्चो ने नायक फिल्म की तर्ज पर उनको खेलने की चुनौती दे डाली, अभिवावकों ने उनकी चुनौती स्वीकार कर अभिवावकों की दो टींम बना पेरेंट्स फ्रेंडली क्रिकेट मैच को संपन्न किया।
ज्तोतिषाचार्य विवेक तिवारी की संयोजन में टींम का गठन किया गया, रतन लाल शर्मा स्मारक क्रीडा स्थल पर सुबह सभी अभिवावक एकत्र होकर दो टीम बाहुबली - 11 और रतनलाल - 11 का गठन किया, जिसमे बाहुबली - 11 ने टास जीतकर पहले धुवांधार बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए रतनलाल - 11, 114 रनों पर ढेर हो गयी।
मैच के दौरान बच्चो और अभिवावकों के दौरान आपसी संवाद, सामंजस्य, मनोरंजन और नयी उर्जा का संचार हुआ, अभिवावकों की उत्साह व सहमति पर विवेक तिवारी ने कहा कि ये स्वस्थ शुरुआत है, जिसको हम निरंतर बनाये रखते हुए पेरेंट्स फ्रेंडली क्रिकेट मैच, प्रत्येक माह कराएँगे।
इस मैच में राजीव अवस्थी को आल राउंडर, अम्बुज शुक्ल को बेस्ट बल्लेबाज और पुरु मिश्र को बेस्ट गेंदबाज की ट्राफी से मुख्य अतिथि नीरज तिवारी एवं आलोक द्विवेदी के कर कमलो द्वारा सम्मानित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें