फतेहपुर, शमशाद खान । शासन के निर्देश पर जिला कारागार की व्यवस्थाओं की हकीकत को परखने के लिए आज प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी औचक निरीक्षक करने पहुंचे जिससे जेल प्रशासन मे हडकंप मंच गया लेकिन निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नही मिले। वहीं जिलाधिकारी ने वृद्ध कैदियों की स्वास्थ्य की विशेष निगरानी हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया।
रविवार को जिलाधिकारी मदनपाल आर्या व पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, सीओ सिटी व खागा क्षेत्राधिकारी समेत आधा दर्जन थानाध्यक्ष व पीएसी बल के साथ अफसरों ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां अफसरों का हमला देखकर जेल प्रशासन मे हडकंप मच गया तो वहीं शासन के निर्देश पर अधिकारियों ने जेल के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया जिसमे बैरिक, भोजनालय, अस्पताल व शौचालय समेत पूरे जेल का बारीकी से निरीक्षण किया लेकिन अफसरों के निरीक्षण के दौरान किसी तरह की खामियां नही मिली। जेल के अन्दर सबकुछ ठीक-ठाक रहा। दल बल सहित पहुंचे अधिकारियों को देखकर जेल प्रशासन मे हडकंप मचा रहा। जिलाधिकारी मदनपाल आर्या ने जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि वृद्ध बंदियों के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी रखी जाये किसी भी तरह की स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें