फतेहपुर, शमशाद खान । सभासद समेत दो साथियों पर हुए विगत दिनों जानलेवा हमला मे पुलिस द्वारा सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव पर पीड़ितों पर भी फर्जी मुकदमा दर्ज किये जाने को लेकर सदर नगर पालिका व खागा नगर पंचायत के सभासदों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मांगपत्र सौंपकर घटना की जांच कराकर सभासद पर दर्ज किये गये फर्जी मुकदमे को वापस किये जाने की मांग किया।
रविवार को नगर पालिका परिषद के सदस्य मोहम्मद आरिफ गुड्डा खागा नगर पंचायत सदस्य मनोज कुमार श्रीवास्तव व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक आवास पहुंचकर एसपी को मांगपत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि 14 जून को खागा कोतवाली क्षेत्र के चैडाखेर गली मे साथी सभासद सलीम व उनके दो साथी मकीम व मुस्तकीम के ऊपर धारदार हथियार से हमला करते हुए फायरिंग की गयी और शोर-शराबा सुनकर हमलावर जान से मारने की देते हुए फरार हो गये जिसके बाद घायल अवस्था मे स्थानीय लोगों ने साथी सभासद को थाने ले गये जहां नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया और उपचार हेतु सदर अस्पताल मे भर्ती किया गया है लेकिन कोतवाली पुलिस सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव पर हमलावर आरोपियों को बचाने के लिए और पीड़ित पर दबाव बनाने की नियत से क्रास मुकदमा पंजीकृत किया गया है जो पूरी तरह से फर्जी है। सभासदों ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि सभासद व उनके भाईयों पर दर्ज किये गये फर्जी मुकदमे की जांच कराकर वापस किया जाये। इस मौके पर मुन्ना मौर्या, पुत्तू, रामसिंह पाल, गुलाबा देवी, नूरूल हुदा, बसीर वहीं नगर पंचायत के सभासदों मे चन्द्रसेन कुमार, बच्चन सिंह, मनोज गुप्ता, विनोद मौर्या आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें