AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 18 जून 2017

पांच दिन से धरने पर बैठे पीड़ित परिवार से अब तक नही मिला कोई अधिकारी

फतेहपुर, शमशाद खान । लोहिया आवास के नाम पर प्रधान द्वारा की गयी वसूली को लेकर धरने में बैठे गरीब परिवार की सुधि लेने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। अधिकारियों की मरी हुई संवेदनाओं का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन बार आवास की जांच कराने के लिये दिये गये प्रार्थना पत्र पर भी कोई सुनवाई नहीं की गयी जिससे आहत होकर ही परिवार को धरने का रास्ता चुनना पड़ा इनके बावजूद अधिकारियों के कानो में जू तक नहीं रेंग रही। हसवां विकास खण्ड के करूइया का डेरा मजरे पुरबुजुर्ग गांव की रहने वाली ननकी देवी ने प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरने का रास्ता चुना है। सिंचाई विभाग के प्रांगण में धरने पर परिवार के संग बैठी ननकी का आरोप है कि प्रधान चन्दन द्वारा आवास के लिये 10-10 हजार रूपये की मांग की गयी जिसे सभी ने किसी प्रकार दे दिया। प्रधान द्वारा पात्रों की पासबुकें जमा कर ली गयी और सिर्फ पैसा निकालने के समय ही उन्हें बुलाया जाने लगा। बैंक पहुंचने के बाद प्रधान के करीबी विड्राल भरकर जमा कर देते थे और जैसे ही बैंक से पैसा लेकर बाहर निकलते तो पैसा व पासबुक वापस ले ली जाती। कहा कि आवास पात्रों को तब तक पासबुकें नहीं दी गयी जब तक उनसे पूरा पैसा नहीं ले लिया गया। जय मां शारदा टेªडर्स के नाम से दुकान खुलवाया और उसी के नाम से लोहिया आवासों का पैसा सरिया, सीमेन्ट, मोरंग, गिटटी व दरवाजे के लिये निकलवा लिया गया। मकान की जांच करने भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा जिससे प्रधान ने गुणवत्ता पर भी जमकर खिलवाड़ किया प्रधान दंबग किस्म का है और कई धटनाओं को अंजाम दे चुका है। दबंग खुद के बनाये आवास को भी गिरा दिया और मलबे को भी ले गये। पूर्व में तीन बार लोहिया आवासों की जांच कराये जाने के आवंेदन दिये गये लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी पीड़ित परिवार ने कहा कि न्याय न मिलने पर उन्हे धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा। 14 जून से धरने पर बैठे पीड़ितों से किसी भी अधिकारी ने अब तक कोई मुलाकात नहीं की और न ही उनकी समस्या जानने की कोशिश की जिससे वह काफी आहत है। कहना रहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनका धरना यथावत जारी रहेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट