AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 18 जून 2017

उमस भरी गर्मी मे कूलर, एसी भी नही दे रहे साथ

फतेहपुर, शमशाद खान । प्रचण्ड गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उमस ने लोगों की हालत खराब कर रखी हैं जानलेवा बन चुकी गर्मी इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिये भी जानलेवा साबित हो रही हैं बारिश न होने के कारण स्थिति और भी विकराल होती जा रही हैं तापमान लगातार बढ़ने से लोग बीमारियों की गिरफ्त में भी आ रहे है। गर्मी का यह आलम है कि 12 बजते-बजते सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है। रेलवे स्टेशन में यात्रियों को पानी के लिये मारामारी करते देखा जा सकता हैं तीनों प्लेटफार्मो में लगे फ्रीजर यात्रियों को मुंह चिढ़ा रहे है। सुबह से ही उमस का असर लोगों को बेहाल किये रहा। सारा दिन पसीना बहाते लोगों की हालत खस्ता रही। भीषण उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को रोजमर्रा के काम निपटाने में भी राम से काम पड़ रहा है। मानसून की लेट लतीफी अब लोगों को अखर रही हैं सुबह से ही हवा के रूख में आए बदलाव के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। आलम ऐसा कि दिन के 9 बजे से आसमान से आग बरसने लगी। ऊपर से पूर्वा हवा ने उमस बढ़ा दी। दोपहर होते-होते 1 बजे तक पारा लोगों को छकाने लगा जिससे लोग बुरी तरह परेशान हो गए। सड़कों पर पसरा सन्नाटा गर्मी की इंतहां को बयां करता रहा। घरों में गर्मी से बचने के उपाय के लिये लगे कूलर-पंखे भी राहत नहीं दे पा रहे। आए दिन की लोकल फाल्टो ने लोगों को इस कदर परेशान कर रखा है। कि रोजमर्रा के काम काज भी भारी पड़ रहे है। आवश्यक कार्यो से घरों से बाहर निकलने वाले तेज धूप से बचने के लिए सिर व मुंह को अंगौछे से बांधकर निकलना मजबूरी बना हुआ हैं उमस भरी गर्मी से बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचैली और कटौती ने लोगो ंका सुख छीन लिया है। मौसम की तल्खी और गम्र हवाओं के थपेड़ों के चलते दोपहर में सड़कों की हलचल थम सी जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट