AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

रविवार, 18 जून 2017

संदिग्ध विस्फोट से मकान हुआ जमींदोज

कन्नौज, पंकज मिश्र  । इत्रनगरी कन्नौज में आज सुबह एक मकान विस्फोट के बाद जमींदोज हो गया। जिससे एक की मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं। घायलों में तीन बेहद गंभीर हैं। कन्नौज के छिबरामऊ थानांतर्गत कांशीराम कालोनी की ब्लाक संख्या 39 के तीसरे माले पर सुबह अचानक कमरे के अंदर विस्फोट हो गया। वह विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के मकान भी हिल गए। विस्फोट के बाद मकान ढह गया। आसपास लोगों में भगदड़ मच गई। उपचार के दौरान गम्भीर घायल नीरज पुत्र बबलू निवासी बरबटापुर की मौत हो गई। कांशीराम कालोनी का यह मकान बबलू पुत्र कालीचरन निवासी बारबटापुर के नाम आवंटित है। लोगों ने बताया कि कालोनी में बबलू के परिवार के अलावा कुछ लोग किराए पर भी रहते थे। इनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। विस्फोट में बबलू पुत्र कालीचरन, ऋषि पाल पुत्र रामबाबू निवासी कायमगंज फरुर्खाबाद, सचिन उर्फ आलोक पुत्र हाकिम सिंह, नीरज पुत्र बबलू, अमित पुत्र गिरीश चन्द्र निवासी छिबरामऊ और पड़ोसी  महिला सत्यवती घायल हो गई। बताया जा रहा कि मकान के तीसरी मंजिल पर अवैध पटाखे बनाने का काम होता था। माना जा रहा है विस्फोट पटाखा बनाने के लिए रखे गए बारूद में विस्फोट हुआ है। सीओ सोमेंद्र कुमार नेगी ने बताया कि विस्फोटक से धमाका हुआ है। पड़ोसियों ने कुछ संदिग्धों के होने की आशंका जताई है। अब जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट