फतेहपुर, शमशाद खान । सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब सपा सरकार के दौरान ब्लाक प्रमुख की सीट पर काबिज प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का सिलसिला शुरू हो गया है जिसकी शुरूआत बहुआ ब्लाक से शुरू कर दी गयी है। बहुआ क्षेत्र पंचायत सदस्यों में असन्तोष बढता ही जा रहा है जिसका नजारा सोमवार को देखने को मिला। इस बार सीधे-सीधे सदस्यो ने ब्लाक प्रमुख फूलमती के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ प्रमुख पद की दावेदार वैशाली शिवहरे कलेक्ट्रेट आ पहुची। जहां जिलाधिकारी से मुलाकात की जिस दरम्यान सदस्यों ने अपनी पीडा रखते हुये पूरे मामले से अवगत कराया सदस्यो ने कहा कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत अपनी निरंकुश कार्य शैली के कारण सदन में अपना विश्वास खो दिया है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि विकास से सम्बन्धित सरकारी धन का आवंटन बिना सदन को विश्वास मे लिये तथा मानकों के विपरीत कर रही हैं और शासन के विपरीत कार्य किया जा रहा है।
बहुआ की वर्तमान ब्लाक प्रमुख एंव दो बार ब्लाक प्रमुख की प्रत्याशी रही वैशाली शिवहरे के बीच प्रमुख की सीट को लेकर जंग छिड़ गयी है। सत्ता परिवर्तन के बाद समाजवादी सरकार मे बने ब्लाक प्रमुखों को हटाने के लिए भाजपाई भी कमर कस ली है जिसकी शुरूआत बहुआ ब्लाक से शुरू कर दी गयी है सोमवार को सदर विधायक विक्रम सिंह के निर्देशन पर प्रतिनिधि जनमेजय सिंह के नेतृत्व मे क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जिलाधिकारी से मिले और सदस्य हस्ताक्षर के साथ सदस्यों के हलफनामा सौंपकर जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की। वहीं ब्लाक प्रमुख पद की दावेदार क्षेत्र पंचायत सदस्य वैशाली शिवहरे ने दावा किया कि उनके पास दो तिहाई बहुमत है जो अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पर्याप्त है। साथ ही सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख पर आरोप लगाया कि सरकारी धन का आवंटन सदन को विश्वास मे लिये बिना तथा मानक के विपरीत किया जा रहा है व शासन के नियमों के विरूद्ध कार्य करने की बात कही। इस मौके पर ममता देवी, सरोज देवी, अरूण कुमार, ब्रज कुमार, संदीप सिंह, छेदालाल के अलावा भाजपा के संजय सिंह, धनंजय द्विवेदी, कमला प्रसाद, भूपेन्द्र, बेलू मिश्रा, जमुना प्रसाद, ज्योति अवस्थी, आनन्द सिंह, अभिषेक शुक्ला, सुनील शुक्ला, आनंद सिंह गौतम आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें