फतेहपुर, शमशाद खान । दशकों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे यमुना तटवर्ती क्षेत्रों में बसे गांवों के ग्रामीणों की तरफ न तो प्रशासन की नजरें पहुंच रही है न ही वे लोग इस आहम परेशानी के निस्तारण के प्रति गंभीर है जो चुनाव के मौके पर इनके बीच तरह-तरह के हसीन सपना दिखा ने का काम करते हैं नदी का सहारा न हो तो यहां के मानव व पशु प्यासे ही मर जाये। बिन्दकी तहसील अन्तर्गत यमुना तटवर्ती क्षेत्र के बसी करीब एक दर्जन से अधिक ग्राम सभाएं तथा आधा सैकड़ा से ज्यादा उनके अधीन मजरों में पीने के पानी की समस्या ग्रामीणों के बीच पहाड़ बनकर खड़ी है। दशकों से इस समस्या के निस्तारण की उम्मीद रखने वालों को केवल भरोसा मिलता रहा हैं किसी ने निदान के प्रति गंभीरता नही दिखायी है। जिसकी वजह से पेयजल की समस्या दिन प्रति दिन गंभीर रूप धारण करती चली गयी हैं वर्तमान समय पर यह समस्या ग्रामीणों के बीच कोढ़ बन चुकी हैं यमुना नदी का सहारा न हो तो यहां रहने वाले लोग व इनके पलने विचरण करने वाले पशु प्यासे ही मर जाये। विजयीपुर विकास खण्ड के ग्राम अहमदगंज तिहार गढ़। एकड़ला, सरौली, चंदापुर, कुल्ली, नसीरपुर, पहाड़पुर, असहर रामपुर, भसरौल रामपुर, इटरौड़ा, लोची डेरा समेत धाता विकास खण्ड के ग्राम रानीपुर, दामपुर, अजरौली आदि दर्जनों ग्राम व इनके अचीन मजरों मे ंपीने के पानी की समस्या से रहने वाले ग्रामीण दशकों से जूझ रहे हैं गांव में लगे ज्यादातर हैण्ड पंप खराब पड़े है। कुएं सूख चुके तालाबों में धूल उड़ रही हैं सरकारी नलकूप छोटी-मोटी खामियों के कारण बंद पड़े है। पानी के सभी तरह के साधन धड़ाम है। केवल यमुना नदी का सहारा इस क्षेत्र में रहने वाले वाले ग्रामीणों के लिये बचा है। जब नदी का पानी भी इनकी पहुंच से दूर चला जाता है तब इन्हे दिन में भी तारे नजर आने लगते है। सबसे अधिक परेशानी से पशुओं को गुजरना पड़ता हैं इनकी प्यास बुझाने के लिये पशुपालकों को लोहे के चने चबाने के सामान साबित होता है। क्षेत्र में पीने के पानी की अहम समस्या दशकों से विराजमान है। किसी ने मुड़कर नही देखा है। चुनाव के मौके पर वोट मांगने वाले केवल भरोसा देकर निकल जाते हैं यदि जीत गये तो पांच साल तक इनकी तरफ रूख नही करते है। हार गये तो बहाना रहता है। कि अब तो हमारे हाथ में कुछ नही हैं बेचारे ग्रामीण मन मसोस करके रह जाते हैं खास बता तो यह है शासन-प्रशासन भी इसके निराकरण की तरह गंभीरता नही दिखाता है। जब कभी किसी का दौरा होता है तो ग्रामीणों को केवल शांत रहने को कहा जाता हैं जिधर देखों पानी के लिये त्राहि-त्राहि मची है। जंगलों पर विचरण करने वाले जानवर पक्षी पानी के बिना विवश बने हैं प्यास बुझाने के लिये घण्टों की मेहनत के बाद भी इन्हे पानी नसीब नही हो पाता है। मजेदार बात तो यह है कि क्षेत्र में सर्वाधिक निषाद विरादरी के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं राज्यमंत्री भी केवल वोट के मौके पर इन्हे याद करती हैं इसके बाद धूमकर न ही देखती हैं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Advertisement
लोकप्रिय पोस्ट
-
बहुजन सेवा संघ ने अंबेडकर पार्क में किया पौधरोपण फूलदार और फलदार पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश बांदा, कृपाशंकर दुबे । रविवार ...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । श्रद्धालुओं की श्रृद्धा एवं आस्था का प्रतीक बने शहर के सिद्धपीठ श्री तांबेश्वर बाबा के मंदिर में सावन के पहले सोमवार म...
-
फतेहपुर, शमशाद खान । पांडु और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से हो रही कटान थमती नहीं दिख रही है। तेजी से हो रही कटान के कारण करीब दस फिर नदी आगे ब...
-
इफ्फको के तत्वावधान में रोपित किए पौधे चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। इफ्फको के तत्वावधान में आयोजत वृक्षारोपण कार्यक्रम में निदेशक बलवी...
-
भाकियू प्रतिनिधि मण्डल ने बोर्ड उपाध्यक्ष को सौपा सीएम संबोधित ज्ञापन चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि म...
-
कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया सहित अन्य पद...
-
बिजनौर, संजय सक्सेना। कारगिल युद्ध विजय दिवस समारोह 20वीं वर्षगांठ के मौके पर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने कहा कि आज हर देशवासी शौर्य और राष...
-
बहराइच में 3 से 10 अगस्त तक होने वाली फुटबाल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच खेले। बांदा, कृपाशंकर दुबे - फुटबाल क्लब के...
-
मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी बांदा, कृपाशंकर दुबे । आवंटित जमीन पर कब्जा न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार से अशोक स्तंभ क...
-
(देवेश प्रताप सिंह राठौर) हमारे देश में सरकारी अस्पतालों की बहुत बड़ी दुर्दशा है सरकारी अस्पतालों में जाटों की मशीनें हैं कम जांच संख्...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें