AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

बुधवार, 12 जुलाई 2017

ट्रेन से कटकर पीएचडी छात्रा की मौत

फतेहपुर, शमशाद खान । रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर तीन मे बुधवार की दोपहर चलती ट्रेन से उतरते समय ट्रेन के नीचे गिर जाने से पीएचडी की छात्रा ट्रेन की चपेट मे आ गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के सरांय सादात निवासी रामशरण मौर्या की 22 वर्षीय पुत्री सोमवती मौर्या जो पीएचडी की छात्रा थी वह अपने पिता के साथ इलाहाबाद किसी काम से गयी थी वापस लौटते समय ट्रेन जब प्लेटफार्म नम्बर तीन मे जब ट्रेन रेंगने लगी तभी चलती ट्रेन से छात्रा उतरने लगी अचानक पैर फिसल जाने से वह प्लेटफार्म के नीचे गिर पड़ी और ट्रेन की चपेट मे आ गयी जिसके फलस्वरूप वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना मिलने पर आरपीएफ पुलिस ने तत्काल घायल छात्रा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इमरजेन्सी मे तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतका के परिजनों मे कोहराम मच गया। मां के रो-रोकर बुरे हाल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट