AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

पीएम आवास मे हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सभासद ने उठायी आवाज

फतेहपुर, शमशाद खान । प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वेयर द्वार भ्रष्टाचार कर अपात्रो को अवैध रूप से आवास दिलाये जाने के विरोध में सभासद सविता देवी की अगुवाई में मोहल्ले वासियों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर जांच कराकर दोषियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
मंगलवार को अजगवां वार्ड की सभासद सविता देवी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे मोहल्लेवासियों ने उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी से मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वेयर अमित वर्मा व अमित राय द्वारा आवास सत्यापन के नाम पर किये जा रहे भ्रष्टाचार व अपात्रों को आवास दिलाये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि उक्त दोनों सर्वेयर बिना ड्यूटी के ही सर्वे का कार्य कर रहे है पात्रों की सूची मांगने पर सभासद को सूची उपलब्ध नही कराई जा रही। साथ बताया कि सर्वेयरों द्वारा भ्रष्टाचार कर कई अपात्रों को आवास दिलाया गया है जोकि गलत है वहीं पात्रों से आवास दिलाये जाने के नाम पर जबरन वसूली की जा रही है धन न दिए जाने पर उन्हें आवास न देने की धमकी दी जा रही है। सभासद में अपात्रों को दिए गए आवास की सूची सौंप कर दोनों सर्वेयरों के विरुद्ध जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग किया। इस मौके पर पंकज कुमार, अरविन्द कुमार, राधा देवी, अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार, बसंत लाल, सरोज , हेमलता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट