AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

फिल्म के जरिये जिले का नाम करूंगी रोशन - हेमा

फतेहपुर, शमशाद खान । टेलीफिल्म आभागिन-2 व दर्द दिलों के व हिन्दी फीचर फिल्म फतेहपुरिया रंगबाज मे मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्टर हेमा शर्मा ने कहा कि वैसे तो जिले मे तमाम प्रतिभायें हैं जो अलग-अलग प्रतिभाओं से जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं लेकिन वह फिल्मी दुनिया मे जनपद को अलग स्थान दिलाने के उद्देश्य से टेलीफिल्म आभागिन-2 मे मुख्य किरदार के रूप मे काम कर रही हैं और उम्मीद है कि इस फिल्म से समाज मे फैली कुरीतियां दूर होगी। एक्टर हेमा शर्मा ने कहा कि वह अपने जनपद का नाम रोशन करने के लिए फिल्म जगत मे पहुंचकर अभिनय कर रही हैं जिससे अन्य छुपी हुयी प्रतिभायें भी उभरकर इस छोटे से शहर से निकल कर फिल्म जगत तक पहुंच सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट