फतेहपुर, शमशाद खान । जिले की प्रतिभा को एक बार फिर रूपहले पर्दे पर मौका देकर जिले का नाम रोशन करने का काम किया जा रहा है जिसके तहत एनजे बैनर तले समाज में वर्षों से चली आ रही लिफाफे के प्रयोग की परम्परा को बदलने के लिए फिल्म लिफाफा के निर्माण पूरा होने के साथ ही रिलीज की तिथि की घोषणा की गई।
गुरूवार को शहर के जवालागंज स्थित कार्यालय में पत्रकारो से बातचीत करते हुए एनजे फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता निर्देशक नदीम जावेद ने बताया कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म लिफाफा में जनपद के कलाकारों को शामिल करते हुए जनपद की मेघा को एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर दिया है। श्री जावेद ने एन जे बैनर तले बनी फिल्म लिफाफा को लघु फिल्म के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए समाज की सोच और उसकी दिशा बदल देने वाली विचारधारा बताया। उन्होंने कहाकि आगामी 15 अगस्त को उनकी लघु फिल्म लिफाफा यू ट्यूब के चैनल पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी पर चर्चा करते हुए बताया कि लिफाफा को प्राय शादी विवाह के समय शगुन रखकर देने इत्यादि के काम में लाया जाता है फिल्म में लिफाफे को लेकर लोगो की सोच साथ ही समाज की विचारधारा बदलने के बारे में सन्देश दिया गया है। साथ ही अपनी गामी फिल्म अभागिन 2 फतेहपुरिया रंगबाज के जल्द शुरू होने की घोषणा की। इस मौके पर अनीस अहमद, हेमा शर्मा, रिंकू राज, विनीत कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर सुनील गुप्ता, ममताज इसरार, इलियास खान आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें