कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - ब्राम्हण समाज आफ नार्थ अमेरिका व ग्लोबल ब्राम्हण कन्फेडरेश द्वारा अमेरिका में आयोजित अधिवेशन में इन संस्थानो द्वारा आमंत्रित सर्व ब्राम्हण महासभा उ0प्र0 के सरंक्षक अधिवक्ता पं0 वीरेन्द्र दुबे भी शािमल होकर भारतीय ब्राम्हण समाज का प्रतिनिधित्व किया।
इस सम्बन्ध में एक वार्ता के दौरान वीरेन्द्र दुबे ने बताया कि अमेरिका में आयोजित चार्च में इस बात पर बल दिया गया कि ब्राम्हण समाज को नेतृतवक र समूचे हिन्दू समाज को अन्य सम्प्रदायों की भंाति अपने धर्म स्थान पर सप्ताह में एक दिन एकत्रित करने का प्रयास करना चाहिये जिससे सामाजिक समरसता व एकता मजबूत हो सके। वर्तमान शिक्षा पद्धति में परिवर्तन कर वैदिक शिखा पद्धति को अपनाकर अपनी गौरवशाली परम्पराओं की रक्षा व संकल्प लेना चाहिये तथा वर्ममान सामाजिक व राजनीति परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए जातिगत आरंक्षण की व्यवस्था के स्थान पर आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिये। पत्रकार वार्ता में अवधेश अवस्थी, ओम नारायण त्रिपाठी, डा0 दिवाकर मिश्र, मंजू त्रिपाठी मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें