AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

अटल श्रद्धांजलि रथ हुआ रवाना

कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता -  24 अगस्त को अटल जी की अस्थियां कानपुर आ रही है। इसे लेकर अटल श्र0ांजली प्रचार रथ को गीता मन्दिर चैराहा बिराहना रोड से रवाना किया गया, जिसे शहर की मेयर प्रमिला पांडेय ने झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा कहा कि कानपुर अटल जी की कर्मभूमि रही है।
       इस रथ में अटल जी के जीवन से जुडी यादगार फोटो तथा संदेश देती कवितायें लिखी है साथ ही अटल जी की जन सभाओं में सम्बोधनो के संदेश का आॅडियो बज रहा था। यह रथ बिरहाना रोड से भारत माता, फूलबाग, मालरोड, कराची खाना, कमलाटावर, नयागंज, डिप्टी पडा0, मूलगंज, बडा चैराहा, मनीराम बगिया, सिविल लाइन्स, ग्वालटोली आदि क्षेत्रों में घूमा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट