AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 11 दिसंबर 2018

मिशन मोदी अगेन की बैठक में संगठन मजबूती पर हुयी चर्चा

फतेहपुर, शमशाद खान । मिशन मोदी अगेन पीएम की बैठक हथगांव कस्बे में जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत महामंत्री वंदना द्विवेदी ने शिरकत की। बैठक में जहां संगठन मजबूती को लेकर चर्चा की गई वहीं संगठन का विस्तार करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत महामंत्री वंदना द्विवेदी ने कहा कि सभी लोग संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ मिशन मोदी अगेन पीएम पर भी काम करें। सभी लोग गांव गांव जाकर सरकार की उपलब्धियों का बखान करें। बैठक में सूरज मिश्रा को हथगांव मंडल का मंडल अध्यक्ष बनाया गया। सूरज मिश्रा के हथगांव मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अंकित द्विवेदी, विपिन अग्निहोत्री, आयुष कुमार दीक्षित समेत कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट