AMJA BHARAT एक वेब न्‍यूज चैनल है जिसे कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप, इन्‍टरनेट टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट इत्‍यादी पर देखा जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षा के लिये कागज़ बचायें, समाचार वेब मीडिया पर पढें

मंगलवार, 11 दिसंबर 2018

असलहे के दम पर गृहस्वामी को बंधक बना की लाखो की लूटपाट

मैथा, कानपुर देहात, शिवम् वर्मा । तहसील मैथा क्षेत्र के शोभन आश्रम के पास बने मकान व दुकान में बदमाशों ने रात में लगभग 1 बजे जमकर लूटपाट की  रात में कर गृहस्वामी सुशील विश्वकर्मा को बुरी तरह लहूलुहान कर लूटपाट की तथा बेखौफ बदमाशों की हिम्मत पुलिस प्रशासन को मुह चिढ़ाती रही ये वारदात शोभन आश्रम से लगे हुए मकान व दुकान तथा तहसील के करीब घटित हुई जो रात गस्त की पोल खोल कर रख दी हमारे संवाददाता को सुशील के छोटे भाई मोनू विश्वकर्मा ने बताया कि रात लगभग एक बजे बड़े भाई रोजमर्रा  की तरह अपनी  दुकान अंदर से  बंद कर अपनी क्लीनिक में ही सो गये  थे बाकी लोग अपने अपने कमरों में लेटे हुय थे रात अचानक सुशील को अपने पास लगे मेन दरवाजे की कुड़ी टूटने की आहट सुनाई पड़ी जैसे ही आवाज दी तुरंत बदमाशों ने सुशील को बिस्तर में ही दबा कर कट्टे की बट व रॉड से कई बार वार कर सुशील को बुरी तरह लहूलुहान कर उन्हें बंधक बना लिया और दुकान की चावी मांगी न मिलने पर दुकान का रॉड से ताला तोड़ दुकान में रक्खे लगभग 80 मोबाइल लैपटॉप मोबाइल चार्जर 20 हजार की नगदी व दुकान में रक्खे अन्य कीमती सामान व बाईक पार कर लगभग लाखो का सामान पार कर भाग निकले कुच्छ दूर निकल जाने पर अचानक उनसे बाइक फिसल गई और मोबाईल समेत अन्य सामान उनसे बिखर गया जिसे वह जल्दी जल्दी में समेटते हुए काफी समान वही छोड़ गए पीड़ित ने डायल 100 पर सूचना दी पीड़ित की एफ आईआर दर्ज कर ली है पर खबर लिखे जाने तक पुलिस अभी तक कोई सुराख़ नहीं लगा पाई पुलिस के इस ढीले रवैये से चोरी की घटनाये बढ़ रही है इससे पहले भी बैरी तिराहे बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के सामने  मोबाईल की दुकान में चोरी हुई थी पीड़ित सुशील के परिवारीजनों में बेहद खौफ व्याप्त है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Advertisement

Advertisement

लोकप्रिय पोस्ट